जिन लोगों ने विमान में सफ़र किया है, वो जानते हैं कि जब प्लेन उतरता है या उड़ान भरता है, तो कैसा महसूस होता है. एयरपोर्ट पर विमान के उतरने का एक अलग रोमांच होता है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे एयरपोर्ट हैं, जो रोमांच को भी बौैना बना देते हैं. कोई हवाई अड्डा ऐसा है, जिसका रनवे सड़क को काटता है. कोई समंदर किनारे बना है. कोई पहाड़ियों से घिरा है.
World's most amazing Airports (BBC Hindi) newspaper mockup | |
Likes | Dislikes |
26,499 views views | 4.12M followers |
News & Politics | Upload TimePublished on 4 Nov 2018 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét